ऑपरेशन मुस्कान:कोतवाली TI कृपाल सिंह राठौड़ ने 2 माह से अपहृत नाबालिग किशोरी को किया दस्तयाब

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से है जहां कोतवाली पुलिस ने 2 महीने से अपहृत नाबालिग किशोरी को दस्तयाब किया है।
जानकारी के अनुसार 22 मार्च 2025 को फरियादी उम्र 45 साल निवासी नई पानी की टंकी के पास ठकुरपुरा शिवपुरी ने अपनी लडकी उम्र 16 साल के घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट की थी बालिका के नावालिग होने के कारण थाना कोतवाली पर धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीवद्ध किया गया। इसके बाद कोतवाली टीआई कृपाल सिंह द्वारा 24 मई 2025 को ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृता बालिका की दस्तयावी की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड,उनि. पूजा घुरैया, प्रआर जानकीलाल, प्रआर रविन्द्र सिनोरिया, प्रआर प्रमोद वर्मा की विशेष भूमिका रही।
Advertisement
