Picsart 25 05 25 18 35 44 903

ऑपरेशन मुस्कान: 14 साल की नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया था अज्ञात आरोपी, पुलिस ने 3 दिन में किया दस्तयाब

Picsart 25 05 25 18 35 44 903

शिवपुरी। खबर जिले के बम्हारी थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर 14 साल की नाबालिग को ले जाने के मामले में बालिका को दस्तयाब किया है।

जानकारी के अनुसार 21 मई 2025 को फरियादी ने अपनी नाबालिग बेटी को किसी व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट पर धारा 137 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान अपहृत बालिका की पतारसी की गई, ऑपरेशन मुस्कान के तहत 24 मई 2025 को 14 साल की अपहृत बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परि.उनि.धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर , आर भूरी सिंह , आर विजय शर्मा, आर श्याम शर्मा , आर दशरथ सिंह , आर अनिल राठौर, आर.चालक प्रेमशंकर की सराहनीय भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *