SHIVPURI NEWS-फिजीकल पुलिस ने BIKE चोर अरविंद रावत को किया गिरफ्तार, 4 BIKES बरामद

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस द्वारा चोरी गई मोटर साईकल के साथ तीन अन्य चोरी की मोटर साईकलें कीमत करीब 2 लाख रूपए को बरामद कर आरोपी अरविंद रावत को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 19 मई 2025 को फरियादी जाग्रत गोस्वामी पुत्र देवेन्द्र गिरी गोस्वामी व्दारा सिध्देश्वर मेला ग्राउण्ड शिवपुरी से अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट थाना फिजीकल पर दर्ज कराई थी । जिस पर से थाना फिजीकल पर धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया
इस दौरान 24 मई 2025 को चैंकिंग के दौरान करबला के पास अरविन्द पुत्र खच्चू राम रावत उम्र 32 साल नि. ग्राम देहरोद थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी को रोककर मोटरसाईकिल के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने अपने साथ की मोटरसाईकिल के संबंध में कोई दस्ताबेज नहीं होना बताया तथा उसने साथ में ली हुई मोटरसाईकिल MP33MZ7867 को दिनांक 12 मई 2025 को रात को सिद्धेश्वर मेला ग्राउण्ड के सामने गली में से चोरी करना बताया।
बाद आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके व्दारा अपने मेमोरेण्डम में उक्त मोटरसाईकिल के अतिरिक्त पूर्व में भी तीन अलग अलग स्थानो से तीन मोटरसाईकिलें चोरी करना बताया तथा उक्त तीनों मोटरसाईकिलों को बाजाघर के पास में बने खण्डहर में छुपाकर रखना बताया बाद आरोपी से तीन मोटरसाईकिलें जिनमें काले रंग की बिना नंबर की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल जिसका चैचिस न MBLHAC022K9D27875, काले रंग की बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस जिसका चैचिस नं MBLHARO74JHD5018 एवं लाल रंग की बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्रो जिसका चैचिस नं MBLHA10APD9H0008 है को आरोपी अरविन्द रावत से धारा 303 (2) बीएनएस 35 (1) (E), 106 बीएनएसएस के विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया। बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक निरोध में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव, सउनि हरीश सोलंकी, प्रआर अंकित सिह, प्रआर अमित कुमार, आर हरिओम रावत, आर पुष्पेन्द्र रावत, सैनिक रिन्कू बाथम।
