कोतवाली पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 6 बसों पर की चालानी कार्यवाही

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने बाली बसों पर कार्यवाही करते हुए 6 बसों पर कार्यवाही की और 3 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है।
जानकारी के अनुसार 25 मई 2025 को कोतवाली पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन व वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। जहां कठमई तिराहा पर बसों की चैकिंग की गई जिसमें 3 बसों में फर्स्ट एड किट न होने से धारा 176/177 मोटर व्हीकल एक्ट एवं 3 बसों में अग्नि शमन यंत्र न पाये जाने से धारा 180/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुये कुल 3 हजार रूपए शमन शुल्क बसूला गया। एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु वाहन चालकों को समझाइस दी गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, सउनि आविद खांन, प्रआर रविन्द्र सिनोरिया, प्रआर महेश भास्कर, प्रआर देवेन्द्र पाराशर, आर भूपेन्द्र यादव की विशेष भूमिका रही।
