Picsart 25 05 24 19 55 10 913

भौंती TI मनोज राजपूत ने अवैध शराब के बिरूद्व की कार्यवाही : 68 हजार की देशी व अंग्रेजी शराब के साथ राकेश गिरफ्तार

Picsart 25 05 24 19 55 10 913

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस द्वारा अवैध शराव के विरुद्ध बडी कार्यवाही करते हुए 6 पेटी देशी प्लेन, 8 पेटी बीयर, कुल 150 लीटर शराब कीमती 68 हजार 400 रूपए की जप्त कर आरोपी राकेश लोधी को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार 24 मई 2025 को थाना भौती पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान अवैध देशी शराव एवं बीयर की 14 पेटी जप्त करने में सफलता मिली। 24 मई को रात्रि गश्त कस्बा भौंती में मुखविर सूचना पर से महोबा रोड धर्मकांटे पर राकेश लोधी अवैध रूप से शराब की पेटियो को कही ले जाने के लिये अपने मकान के सामने खडा हुआ है मुखबिर की सूचना पर से आरोपी राकेश पुत्र तिज्जूराम लोधी निवासी महोबा रोड भौती के कब्जे से 6 पेटी कुल 300 क्वाटर, 6 पेटी ब्लेक फोर्ट बीयर की भरी हुई प्रत्येक पेटी में 24-24 केन कुल 144 केन, 2 पेटी बोल्ट बीयर की भरी हुई प्रत्येक पेटी में 24-24 केन कुल 48 केन, कुल 150 लीटर कीमती करीब 68 हजार 400 रूपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपी को तत्परता से गिरफ्तार किया गया जिसको जेआर पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज राजपूत, उनि. रामनिवास शर्मा, सउनि. जितेन्द्र सिंह जाट, प्रआर रामप्रवेश शर्मा, प्रआर. राजेश शर्मा, आर आलोक जैन, आर ब्रजेश राणा, आर. ब्रजराजसिंह, आर कुलदीप मांझी, आर कमल मांझी की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *