Picsart 25 05 24 19 09 55 454

बैराड़ TI रविशंकर कौशल ने 68 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा

Picsart 25 05 24 19 09 55 454

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां थाना बैराड पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर 68 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीबन 6800 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 24 मई 2025 को थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक रविशंकर कौशल को मुखविर द्वारा सूचना मिलने पर से अनाज मंडी के पीछे टपरा मोहल्ला बैराड मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 68 लीटर कीमती 6 हजार 800 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी केश मारू पिता शंकर मारू (बंजारा) उम्र 25 साल निवासी निमोदा मठ कराहल थाना आवदा जिला श्योपुर के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरी रविशंकर कौशल, सउनि सत्येन्द्र भदौरिया, प्र. आर जगेश सिंह सिकरवार, प्र. आर. सुरेन्द्र भगत, आर राजेन्द्र प्रसाद, आर दुर्गाविजय रावत, आर अरूण जादौन, आर मनीष परिहार की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *