Picsart 25 05 24 19 02 51 411

वारदात करने की फिराक में घूम रहे जुम्मन खान को 315 बोर देशी कट्टा मय जिंदा राउंड के साथ SI दिनेश नरवरिया ने दबोचा

Picsart 25 05 24 19 02 51 411

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से है जहा मुखबिर की सूचना पर इंदार पुलिस ने इंदार के नयागांव रोड पर स्थित पुलिया के पास वारदात करने की नीयत से खड़े युवक जुम्मन पुत्र कोमल खान उम्र 36 साल निवासी कुटवारा को पुलिस ने पकड़ा है। उक्त युवक से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउंड बरामद किया है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि जयनारायण, प्रआर जितेन्द्र सिंह, आरक्षक दिलीप शाक्य, आरक्षक आलोक सिंह, आरक्षक आलोक मीणा की सराहनीय भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *