Picsart 25 05 23 20 21 29 809

SHIVPURI NEWS-लड़की भगाने को लेकर पंचायत में समझौता के बाद हिंसा: बुजुर्ग की मौत, हत्या की FIR

Picsart 25 05 23 20 21 29 809

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से है जहां चितारा भरका गांव में 16 मई को पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट में घायल हुए 50 वर्षीय जाम सिंह पटेलिया की शुक्रवार को इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस अब इस मामले को हत्या की धाराओं में दर्ज करने की तैयारी में है।

जानकारी के अनुसार एक महीने पहले मोहनपुर निवासी पन्ना पटेलिया की बालिग बेटी को राहुल नामक युवक भगा ले गया था। लड़की पक्ष ने राहुल के साले शंकर पटेलिया और उसके पिता जाम सिंह पर साजिश का आरोप लगाया था। मामले में पंचायत के जरिए पहले एक लाख और फिर 25 हजार रुपए लेकर समझौता किया गया था।

16 मई को पन्ना पटेलिया, मनोज पटेलिया, कन्हैया पटेलिया और सुनील पटेलिया ने शंकर पटेलिया और उसके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। इस हमले में शंकर को सिर में नौ टांके लगे थे, जबकि उसके पिता जाम सिंह और भाई मूलचंद भी घायल हुए थे। गंभीर रूप से घायल जाम सिंह का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।

बदरवास थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं का इजाफा किया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *