SHIVPURI NEWS-धारदार हथियार से हमला करने बाले आरोपी जयपाल यादव को TI दिनेश नरवरिया ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने अवैध धार-दार हथियार से मारपीट व जान से मारने की धमकी देने मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
जानकारी के अनुसार ही दिनांक 22 अप्रैल 2025 को फरियादी कृष्णपाल सिंह पुत्र राजाराम सिंह यादव उम्र 45 वर्ष निवासी इमलोदा ने सीएचसी बदरवास मे घायल हालत मे आरोपियो के विरूध्द धारा 296,115(2),351(2),3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबध्द कराया था। मजरूब की मेडीकल रिपोर्ट मे चोट धारदार हथियार से पहुँचाई जाकर गम्भीर घटना घटित करने से प्रकरण मे धारा 118(1), 118(2) बीएनएस ईजाफा की गई ।
मामले में थाना इन्दार पुलिस द्वारा दिनांक 23 मई 2025 को अपराध सदर के आरोपी जयपाल यादव पुत्र रामसिंह यादव उम्र 45 साल निवासी इमलोदा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि जयनारायण, प्रधान आरक्षक वहीद खां, प्रधान आरक्षक जीतेन्द्र सिहं जाट, आरक्षक महेश सिंह, आरक्षक आलोक मीणा ।