BREAKING NEWS : शिवपुरी पुलिस की दबिश से भाग रहा 65 हजार का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर, ग्वालियर में गिरफ्तार

शिवपुरी। जिले में बीते कुछ दिनों से आतंक का पर्याय बने डकैत गुड्डा गुर्जर ने आज ग्वालियर में सरेंडर कर दिया है। हालांकि गुड्डा गुर्जर मुरैना ,ग्वालियर,श्योपुर, ओर राजस्थान के धौलपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बना था।

बीते दिनों भी आईजी ग्वालियर रेंज ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को टास्क दिया था कि 65 हजार के इनामी को जल्द से जल्द खात्मा करें। जिसपर शिवपुरी पुलिस ने अपनी कई टीमें जंगल मे उतारी।

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की टीम की सक्रियता के चलते उसे शिवपुरी जिले में कही भी छुपने जगह नही मिली और दूसरी ओर इस बदमाश को मुठभेड़ का भय सता रहा था।

संभबत इसी के चलते आज इस डकैत ने ग्वालियर में सरेंडर कर दिया है। हालांकि पुलिस इसे शार्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार करना बता रही है। बताया गया है इस बदमाश के साथियों को पहले ही शिवपुरी पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार कर चुकी है। परंतु यह हाथ नही आ रहा था।

शिवपुरी पुलिस का इस डकैत में इतना खोफ था कि यह जिले की सीमा में कही भी इसकी मूमेंट नही मिली। उसके बाद भी शिवपुरी के कई थानों की पुलिस सहित एड़ी टीम लगातार इस बदमाश को खोजने में जंगलों में उतरी थी। आज इसी दबिश के चलते इसने सरेंडर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि पीएचक्यू भोपल से इस बदमाश पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। हालांकि इसका अभी आधिकारिक आदेश नही आया है। इस बदमाश पर ग्वालियर आईजी द्वारा 30 हजार का इनाम, चंबल आईजी द्वारा 30 हजार ओर राजस्थान पुलिस द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित था।

इनका कहना है
ग्वालियर पुलिस बधाई की पात्र है, उन्होंने इस बदमाश को पकड़ा है। इसको लेकर हमारी पूरी टीम तैयार थी। परंतु जब से शिवपुरी पुलिस ने इसके साथियों को पकड़ा है तब से इसकी शिवपुरी जिले में कोई मूमेंट नही थी। फिर भी हम पूरी तैयारी में थे कि यह जिले की सीमा में कही भी घुसे तो हम इसपर कार्यवाही कर सके।
राजेश सिंह चंदेल, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *