वाह रे भ्रष्टाचार: फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रही है गायत्री, भ्रष्टाचार प्रूप फिर भी कोई कार्यवाही नहीं

शिवपुरी। आज कलेक्टर के पास एक युवक ने शिकायत करते हुए चिकित्सा अधिकारी गायत्री केवट के खिलाफ शिकायत की है। युवक का आरोप है कि उक्त महिला ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल की है। इस मामले ने युवक ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी हासिल करने के बाद यह शिकायत की है।
कलेक्टर को शिकायत करते हुए राजीव सक्सेना निवासी इंद्रा कॉलोनी ने बताया है कि पशु पालन विभाग में पदस्थ अधिकारी गायत्री केवट ने फर्जी तरीके से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हासिल की है।
फरियादी ने बताया है कि इसके संबंध में जब सूचना के अधिकार से गायत्री केवट का जाति प्रमाण पत्र मांगा तो कार्यालय से यह पत्र दिया गया। जिसमें साफ उल्लेख है कि यह पत्र 3 जुलाई 1991 को तहसील कार्यालय शिवपुरी से जारी किया गया है। जिसका जारी क्रमांक 1069 अंकित है। जब आरटीआई के तहत जानकारी को तहसील कार्यालय से मांगा गया तो तहसील कार्यालय से स्पष्ट पत्र जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है कि गायत्री पत्नि शंकर के नाम पर अंकित क्रमांक 1096 दिनांक 03 07 1991 के आधार पर रिकॉर्ड में कार्यालय में कोई जाति प्रमाण पत्र नहीं है।

जिसपर से पीडित ने इस अधिकारी पर कार्यवाही की मांग करते हुए कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराई है। जहां कलेक्टर ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
इनका कहना है
हां यह मामला चल तो रहा है। यह एक नहीं लगभग 6 से 8 लोगों का प्रकरण चल रहा है। अगर इस तरह से जाति प्रमाण पत्र का यह मामला तहसील से लिखित में आया है तो हम जांच करा लेते है। अगर ऐसा पाया गया तो इन्हें नौकरी से तो टर्मिनेट किया ही जाएगा। साथ ही इनपर पुुलिस कार्यवाही भी कराई जाएगी।
एम के तमोरी,उपसंचालक पशुपालन विभाग शिवपुरी।