वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अमरौदा के गंधर्व यादव ने उठाया 90 KG वेट, तहसील में प्रथम स्थान

बैराड़। बैराड़ में 8 नवंबर को आयोजित बैराड़ राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता बैराड़ के शासकीय खेल स्टेडियम में आयोजित की जिसमें बैराड़ तहसील क्षेत्र के आमरौदा गॉव के रहने एक युवा गंधर्व यादव ने 90 किलो बजनी वेट लिफ्टिंग उठाकर मे गॉव, परिवार सहित तहसील में अपना परिचम लहराया गन्धर्व हमेशा से ही वेट लिफ्टिंग में अधिक रुचि रखते थे गन्धर्व का कहना अब जिला स्तर पर पहुंच कर तैयारी जब तक प्रदेश स्तर पर नाम नहीं आएगा लगातार प्रयासरत रहूँगा जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यम से बधाई देना शुरू कर दी है
Advertisement