सीवर लाइन की शिकायत करना पड़ा महंगा: PHE ने शिकायत कर्ता को ही थमा दिया नोटिस

शिवपुरी। सीवर व्यवस्था को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के निवासी रवि बिरमानी ने सीवर ओवरफ्लो की समस्या की शिकायत की। पीएचई विभाग ने समाधान की बजाय उन्हें ही नोटिस जारी कर दिया। रवि बिरमानी ने पहले पीएचई विभाग में शिकायत की। फिर जनसुनवाई में मामला उठाया। कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने 181 पर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कोतवाली से अस्पताल चौराहे तक सीवर लाइन चोक है। इससे गंदगी फैल रही है।
पीएचई विभाग ने आरोप लगाया कि बिरमानी का घरेलू सीवर कनेक्शन अनुपयोगी लाइन से जुड़ा है। विभाग ने उन्हें निर्देश दिया है कि वे इस कनेक्शन को हटाकर अपना सेप्टिक टैंक बनाएं। रवि बिरमानी ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में गंदगी और बदबू की समस्या की शिकायत की थी। लेकिन विभाग ने उन्हें ही दोषी ठहरा दिया।
नई सीवर लाइन शुरू होने पर कनेक्शन देंगे
पीएचई विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री एल पी सिंह ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि पुरानी सीवर लाइन अब काम नहीं कर रही है। इसलिए अस्थायी तौर पर सेप्टिक टैंक बनाने को कहा गया है। नई सीवर लाइन शुरू होने पर कनेक्शन दिया जाएगा।