3 माह पहले अपहृत हुई 17 साल की नाबालिग किशोरी: TI विनय यादव ने थाने की कमाल संभालते ही किया दस्तयाब

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से है जहा थाना प्रभारी विनय यादव ने थाने पर जॉइनिंग करते ही 3 माह से अपहृत नाबालिग किशोरी को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 28 मार्च 2025 को फरियादी उम्र 55 साल निवासी बार्ड क्र 1 अंगोलीचक थाना नरवर जिला शिवपुरी ने अपनी लडकी उम्र 17 साल 9 माह को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट की थी फरियादी की रिपोर्ट पर से धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
इस दौराने विवेचना मुस्कान अभियान के तहत दिनांक 22 मई 2025 को अपर्हता उम्र 17 साल 9 माँह निवासी बार्ड क्र 1 अंगोलीचक थाना नरवर जिला शिवपुरी को टीम गठित कर दस्तयाव किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में विनय यादव थाना प्रभारी नरवर, उनि अंजना खरे, प्र.आर. सोनू यादव, आर. विपिन यादव, आर अजय माँझी, आर अवदेश भारद्दाज, आर परिमाल कुशबाह, आर हुकुम सिंह, आर सायल खाँन, आर गौरव जाट, महिला आर क कीर्ती मोर्य, आर धर्मेन्द्र सिहं, आर. चालक राजवहादुर चौकोटिया महिला सैनिक सखी आदिवासी की सराहनीय भूमिका रही है।