SHIVPURI NEWS-अवैध शराब के साथ नीरज धाकड़ को पुलिस ने दबोचा, आबाकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र से है जहां हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब 15 लीटर के साथ आरोपी नीरज धाकड़ को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 22 मई 2025 को थाना तेंदुआ द्वारा दौराने इलागा गस्त ग्राम इमलिया मे मुखबिर की सूचना पर से खरई, कुदौनिया गणेश रोड टोरिया गावं की पुलिया के पास से आरोपी नीरज पुत्र बृजमोहन धाकड उम्र 27 साल निवासी ग्राम कुदौनिया गणेश थाना तेंदुआ के कब्जे सो 15 लीटर अवैध शराब कीमती 3 हजार रुपयें को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध धारा 49 (क), 34(1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.विवेक यादव, का.प्रआर. बलवंत पाल,आर पवन जाट,आर अनूप जाट, आर. चालक लोकेन्द्र झाला की सराहनीय भूमिका रही ।
Advertisement