SHIVPURI NEWS-घर से बिना बताए चली गई नाबालिग किशोरी, पुलिस ने 4 दिन में दतिया रोड से किया दस्तयाब

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने घर से बिना बताए गुम हुई नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर लिया है बता दे कि पुलिस ने दतिया रोड़ से नाबालिग को दस्तयाब किया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 18 मई 2025 को फरियादी निवासी ग्राम सिंगदौआ ने दिनारा थाने पहुंचकर बताया कि उसकी नाबालिक लड़की बिना बताये कही चली गई है उक्त रेपोर्ट पर से थाना दिनारा पर धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। इसके बाद पुलिस ने नाबालिक बालिका की खोज शुरू की और दिनांक 22 मई 2025 को दतिया रोड से सुरक्षित दस्तयाव किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी थनरा उनि भावना राठौड, आर. रामअवतार लोधी, आर. बलवीर बघेल, आर. धर्मेन्द्र यादव की सहानीय भूमिका रही।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      