SHIVPURI NEWS-जुआ खेल रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 10 हजार 700 रूपए बरामद

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र से है जहां अमोला पुलिस ने 4 जुआरियों को दबौचा है पुलिस ने आरोपियों से 10 हजार 700 रूपए बरामद कर लिए है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अमोला अंशुल गुप्ता द्वारा अवैध जुआ चलने की सूचना पर से ग्राम सिरसौद मे मुखविर के वताये स्थान पर अवैध जुआ खेलते 4 व्यक्ति मिले जिनसे मौके पर कुल 10 हजार 700 रुपये जप्त किये गये।
आरोपीगण अंकित लोधी पुत्र जगदीश लोधी, राजेन्द्र लोधी पुत्र गोकल प्रसाद लोधी, अर्जुन पुत्र हरनाम लोधी, विनोद पुत्र वालकिशन लोधी निवासीगण ग्राम सिरसौद थाना अमोला के विरुध्द अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उ.नि. अंशुल गुप्ता, प्र.आर. प्रहलाद यादव, आर. शिवम यादव, आर. शिवम विश्वकर्मा, आर. रामनरेश राठौर का सराहनीय योगदान रहा है।
Advertisement