Picsart 25 05 22 15 14 21 094

SHIVPURI में माधव होटल पर लूट और मारपीट के आरोपियाें को गिरफ्तार कर देहात पुलिस ने निकाला जुलुस

Picsart 25 05 22 15 14 21 094

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र स्थित हवाई पट्टी के पास माधव होटल में बुधवार रात एक युवक के साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने युवक के गले से सोने की चेन और कान की बाली भी छीन ली, जिससे उसके कान से खून बहने लगा। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। घटना के बाद पुलिस ने आज आरोपियाें को गिरफ्तार कर उनका झुलूस निकाला है।

जानकारी के अनुसार घटना रात करीब साढ़े 9 बजे की है। झांसी तिराहा निवासी चम्पा राठौर अपने दो साथियों वीरेन्द्र खटीक और राजेन्द्र खटीक के साथ माधव होटल में खाना खा रहे थे। पास की टेबल पर बैठे कुछ लोग राठौर समाज के प्रति अपशब्द कह रहे थे। चम्पा ने होटल संचालक से इसकी शिकायत की और अपशब्द कहने वालों को समझाने को कहा। इसी बात पर आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को फोन कर बुलाया और हमला कर दिया।

हमले में मोहित ठाकुर, अजय ठाकुर, रितिक कुशवाह और आनंद रावत की पहचान हुई है। चम्पा राठौर की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मामले में गुरूवार को आरोपियों का झुलूस भी निकाला है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *