Picsart 25 05 22 13 37 31 127

शिवपुरी-ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 26 मई से प्रतिदिन चलेगी, सिंधिया की मांग कर रेलवे वोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन

Picsart 25 05 22 13 37 31 127

शिवपुरी। रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुबिधा के लिए एक फैसला लिया है। अब शिवपुरी-ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस सप्ताह में सातों दिन चलेगी। यह नई व्यवस्था 26 मई से लागू होगी।

बता दे कि अभी तक यह ट्रेन सप्ताह में केवल पांच दिन चलती थी। गुना के रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य अनुराग शर्मा ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र में गुना क्षेत्र की रेल से जुड़ी जरूरतों का जिक्र किया था।

सिंधिया ने इस मामले को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने रखा। जिसके बाद रेल मंत्रालय ने इस पर सकारात्मक निर्णय लिया और ट्रेन को हर दिन चलाने की मंजूरी दे दी। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना सूचना भी जारी कर दी है। इस फैसले से क्षेत्र के यात्रियों को अब बेहतर रेल सुविधा मिल सकेगी ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *