करैरा में बिजली कर्मचारीयों की सांकेतिक हडताल, पूरे क्षेत्र की बिजली रही गुल,FIR वापस लेने की मांग

करैरा। खबर जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र से आ रही है। जहां विद्युत विभाग के कर्मचारी पर एफआईआर झूठी एफआईआर दर्ज करने को लेकर विद्युतकर्मियों ने एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर दी। इस दौरान उन्होंने पूरे क्षेत्र की बिजली भी बंद कर दी। विद्युतकर्मियों का कहना है कि जिन कर्मचारियों पर FIR दर्ज हुई है वह गलत है। इसलिए उन्होंने FIR को वापस लेने की मांग की है।

विदित हो कि करैरा थाना क्षेत्र के समोहा गांव में एक नवंबर को बिजली के तारों में दौड़ते करंट की चपेट में आ जाने से गांव के रहने वाले सोनू लोधी की मौत हो गई थी। सोनू की मौत से भड़के परिजनों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए करैरा थाने का घेराव किया। साथ ही सड़क को भी जाम कर दिया था।

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दो विद्युत कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। तभी से विद्युतकर्मी FIR वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। साथ ही लापरवाही बरतने वाले ग्रामीणों के खिलाफ भी मामला दर्ज की मांग कर रहे हैं। कर्मचारी यूनियन के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार भार्गव ने बताया की विद्युत कर्मियों पर हुई FIR को वापस लेने के लिए मांग कर रहे हैं।

इससे पहले वह कलेक्टर, एसपी और ऊर्जा मंत्री को भी इस सिलसिले में एक ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। इसी बात को लेकर आज एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर विद्युत कर्मियों ने अपना विरोध जताते हुए दो विद्युत कर्मियों पर हुई एफआईआर को वापस लिए जाने की मांग की है। विद्युत कर्मियों की हड़ताल से करैरा नगर की विद्युत व्यवस्था दिनभर ठप रही नगर सहित अंचल में किसानों को बिजलीं सप्लाई बंद रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *