Picsart 25 05 14 20 13 07 096

SHIVPURI NEWS-32 बोर पिस्टल मय जिंदा राउंड लेकर घूम रहे आरोपी को TI मनोज राजपूत ने दबोचा, मोबाइल व BIKE भी जप्त

Picsart 25 05 14 20 13 07 096

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से है जहां भौंती पुलिस ने अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही कर आरोपी अजेन्द्र पाल से एक 32 बोर की पिस्टल मय राउण्ड के जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी भौंती निरीक्षक मनोज राजपूत के नेतृत्व में थाने के सामने वाहन चैकिंग के दौरान आरोपी अजेन्द्र पुत्र मुलायम पाल उम्र 23 साल नि.ग्राम भयावन भोडन थाना भौती की मोटर साईकल MP33ZA4601 को चैक किया तो मौके पर कागजात नही पाये गये थाना लाकर मोबाईल चैक किया मोबाईल के अंदर गैलरी मे विडियो मे अजेन्द्र पाल एवं अंकेश पाल अवैध हथियारों के साथ दिखे आरोपी अजेन्द्र पाल द्वारा एक 32 बोर पिस्टल व एक जिन्दा राउंड बरामद किया चैकिंग के दौरान अंकेश पाल भाग गया।

आरोपी के बिरूद्व धारा 25/27 आर्म्स एक्ट, 49 बीएनएस एवं 3/181,146/196,129/194 (डी), 130(3)/177,5/180 एमव्ही एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया आरोपी गिरफ्तार कर आरोपी से एक मोटर साईकल, एक मोबाईल, एक 32 बोर की पिस्टल व एक जिन्दा राउंट जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज राजपूत, सउनि जितेन्द्र सिंह जाट, प्रआर भगवती प्रसाद शिवहरे, प्रआर राजेश शर्मा, आर ब्रजेश राणा, आर ब्रजराजसिंह, आर आलोक जैन की अहम भूमिका रही

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *