SHIVPURI NEWS-सीहोर पुलिस ने स्थाई बारंटी मनीराम को पकड़कर भेजा जेल

शिवपुरी। खबर जिले के सीहोर थाना क्षेत्र से है जहां थाना सीहोर पुलिस द्वारा स्थाई वारंटी मनीराम परिहार को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर से करैरा बस स्टेण्ड से आर.सी.टी क्रमांक 514/2021 मे स्थाई वारंटी मनीराम पुत्र धारासिंह परिहार निवासी ग्राम धमधौली थाना सीहोर जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया मान. न्यायालय द्वारा जेल वारंट तैयार करने से वारंटी को जेल करैरा दाखिल किया गया।
Advertisement