SHIVPURI में तेज आवाज के साथ आसमान से गिरा गोला: जमीन में 10 फीट गहरा गड्ढा कर डाला, 2 मकान भी क्षतिग्रस्त

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है जहां एक मकान पर आसमान से भारी गोला आकर गिरा है। इससे मकान की छत गिर गई। दो कमरों को नुकसान पहुंचा है। जमीन पर 10 फीट का गड्ढा हो गया है।
जानकारी के अनुसार मामला ठाकुर बाबा कॉलोनी में शुक्रवार सुबह का है। मकान मालिक मनोज सगर ने बताया- सुबह करीब 11 बजे हमारे मकान पर आसमान से भारी गोलाकार चीज तेज आवाज के साथ आकर गिरी। बाहर के दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घर में हम चार सदस्य मौजूद थे। अंदर होने की वजह से सभी सुरक्षित हैं।
टीआई जितेंद्र मावई ने कहा- घटना स्थल पर बारूद जैसी गंध आ रही है। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि वस्तु संभवतः किसी फाइटर प्लेन से गिरी हो सकती है। हम इसके बारे में पता कर रहे हैं। बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय रहवासी आशंकित हैं।