SHIVPURI NEWS-मिनी आईसर ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 3 BIKES को भी उड़ा दिया, 2 घायल

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस में राष्ट्रीय राजमार्ग-46 से है जहां पर गुरुवार रात के बाद एक मिनी आईसर ट्रक ने कई वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। घटना देहरदा गांव के पास की है। हादसे के बाद मौके पर जमा लोगों ने घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र में कराया भर्ती।
जानकारी के अनुसार रिजौदा गांव के रामदयाल पाल मसूर की फसल लेकर कोलारस मंडी जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक मिनी आयशर ट्रक ने उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक ट्रॉली को कई फीट तक घसीटता चला गया। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी तीन बाइकें भी ट्रक की चपेट में आ गईं।
हादसे में ट्रैक्टर चालक रामदयाल पाल और मौके पर मौजूद नारायण ओझा घायल हो गए। दोनों को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल करवाया।