IMG 20250424 17305954

मूंह में दबाकर चुरा ले गया सोने का पैंडल: अम्बे ज्वैलर्स की दुकान से ग्राहक बनकर आए युवक ने की चोरी, CCTV में कैद

IMG 20250424 17305954

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां एक युवक ने सोने की दुकान से चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। बता दे कि युवक ग्राहक बनकर ज्वैलरी की शॉप पर आया और मूंह में दबाकर सोने के आभूषण को चुराकर ले गया। यह पूरी घटना दुकान मे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

जानकारी के अनुसार बैराड़ में सुनार गली के सामने स्थित विंशू गर्ग की अम्बे ज्वैर्ल्स की दुकान पर गुरूवार को सुबह करीब 9.30 बजे एक युवक दुकान पर आया और सोने का पैंडल दिखाने को कहा जिस पर दुकान पर बैठे विंशू ने सोने के पैंडलों से भरा डिब्बा निकालकर सामने रख दिया। बता दे कि युवक ने देखने के बहाने एक सोने का पैंडल दुकानदार को बिना पता लगे पलक झपकते ही धीरे से मूंह में दबा लिया।

इसके बाद चोर युवक दुकान से भाग खड़ा हुआ। जब विंशू को एक पैंडल कम दिखाई दिया और संदेह हुआ तो उसने सीसीटीवी में देखा, जहां आरोपी युवक घटना को अंजाम देते हुए दिखा। पीडित ने इसकी शिकायत बैराड़ थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *