Picsart 25 04 24 17 29 24 888

SHIVPURI NEWS-करैरा पुलिस ने चोरी गई 2 BIKES को बरामद कर 2 चोरो को किया गिरफ्तार

Picsart 25 04 24 17 29 24 888

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से है जहा पुलिस ने दो चोरो को चोरी गई बाइक्स के व कूलर के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 1 लाख 50 हजार का माल बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल 2025 को फरियादी मनीष कुशवाह पुत्र रामजीलाल कुशवाह उम्र 24 साल निवासी मडोरीपुरा ने थाने पर उपस्थित होकर बताया कि 22 अप्रैल को अपनी हीरो स्पेलेन्डर बाइक क्रमांक MP33MV4789 कमरे मे रख दी थी मे दूसरे कमरे मे सो गया था सुबह मोटर सायकिल देखी तो कमरे मे नही मिली बाद मे पता चला कि मौहल्ले के देवीलाल कुशवाह की मोटर सायकिल MP33MK8149 एव आकाश कुशवाह का प्लास्टिक का कूलर भी चोरी गया है तब थाना करैरा मे धारा 331(4),305 बीएनएस कायम किया गया।

घटना के बाद गुरूवार 24 अप्रैल को विवेचना के दौरान थाना करैरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से गल्ला मण्डी करैरा में आरोपी रघुवीर पुत्र छोटेलाल प्रजापति निवासी मथुरापुरा थाना वबीना जिला झांसी उत्तर प्रदेश हाल झाबरा वाली माता मंदिर के पास तथा नीरज केवट उर्फ लल्लू केवट पुत्र बाबूलाल केवट उम्र 40 साल निवासी आनन्द सागर करैरा के पास हरनाम गुर्जर के कुआँ के पास का होना बताया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक व कूलर जप्त करते हुए कुल 1 लाख 50 हजार का मशरूका बरामद किया है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी विनोद छावई, उनि बीआर पुरोहित, आर सुरेन्द्र सिहं रावत, आर राधेश्याम जादौन, आर हरेन्द्र सिंह, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *