SHIVPURI NEWS-45 साल के सुरेश ने गटका जहर, मौत

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र से है जहां सरखंडी गांव में बुधवार रात एक व्यक्ति ने गेहूं में डालने वाली जहरीली दवा खा ली। परिजन उन्हें तुरंत शिवपुरी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात की है, 45 वर्षीय सुरेश यादव ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे घरवालों को अनहोनी का अंदेशा हुआ। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अभी आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सुरेश ने यह कदम क्यों उठाया।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      