SHIVPURI NEWS-खनियाधाना मे खेत की नरवाई मे भड़की भीषण आग, मंदिर के पेड़-पौधे आए चपेट में, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से है जहां खेत की नरवाई में भीषण आग लग गई है। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना मे बड़ी बामोर के रास्ते पर शिनावल टोरिया चक जनकपुर में मंदिर के पास स्थित रामविहारी तिवारी के खेत में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की आसपास के सभी खेतो में आग भड़क गई। इस दौरान पास में स्थित मंदिर प्रांगण भी आग की चपेट में आ गया। जिससे मंदिर के पेड़ पौधे भी आग की चपेट में आ गए मंदिर में भी नुकसान हुआ है। इसके बाद ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद घंटो में आग पर काबू पाया गया।
Advertisement
