17 साल की किशोरी का अपहरण कर ले गया जितेन्द्र: शादी कर RAPE किया, नाबालिग दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से है जहां एक आरोपी 17 बर्षीय किशोरी को अपहरण कर शिवपुरी ले गया और शिवपुरी लेजाकर शादी कर आरोपी ने किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाए रेप की बारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने सोमबार को किशोरी को दस्तयाब कर बयान दर्ज किए। मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं का इजाफा करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल 2025 को फरियादी उम्र 42 साल निवासी कुशुअन थाना इन्दार ने अपनी लडकी उम्र 17 साल 10 माह को 6-7 अप्रैल की दरम्यानी रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट लेख कराई थी रिपोर्ट पर से धारा 137(2) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । मामले मे थाना इंदार द्वारा अपह्रता एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु टीम गठित की जाकर दिनांक 21 अप्रैल को अपह्रता को दस्तयाब कर प्रकरण मे धारा 87, 64 बीएनएस 3/4 पोक्सो एक्ट ईजाफा की गई तथा अपहरण कर शादी करने एवं बलात्कर करने वाले आरोपी जितेन्द्र पुत्र मिश्रीलाल जाटव उम्र 24 साल निवासी ग्राम कुशुअन थाना इंदार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया,सउनि बजरंग सिंह जादौन,सउनि जयनारायण, प्रधान आरक्षक वहीद खान, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह जाट ,आरक्षक आलोक सिंह, आरक्षक गणेश शंकर मांझी,आरक्षक शेलेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
