महिला के पास आकर बैठा अनजान युवक,करने लगे जान पहचान,पर्स छीन कर भाग गया

शिवपुरी । खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पोहरी बस स्टैंड के पास एक महिला के पास एक बदमाश आकर बैठ गया। बदमाश ने महिला के पास बैठकर जान पहचान निकाली। उसके बाद वह महिला का पर्स छीन कर भाग गया। महिला पोहरी जाने के लिए सवारी वाहन का इंतजार कर रही थी। महिला ने शिकायत सिटी कोतवाली थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है।
पोहरी थाना क्षेत्र के मालबरबे गांव की रहने वाली संस्किरण (27) पत्नी अजय जाटव ने बताया कि वह और उसका परिवार इंदौर में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। वह आज इंदौर से शिवपुरी पहुंची थी। उसके साथ उसकी मां गीता जाटव साथ में थी। आज सुबह 8:30 बजे के लगभग पोहरी बस स्टैंड के पास जय गोपाल मिष्ठान्न भंडार पर बैठकर पोहरी के लिए जाने वाली सवारी वाहन का इंतजार कर रही थी ।
महिला ने बताया कि एक अनजान व्यक्ति उसके पास में आकर बैठ गया। वह उससे जाने के बारे में पूछने लगा। महिला ने उसे बताया कि खेरी ग्राम जा रही है तो वह कहने लगा कि खेरी गांव के धीरा सरपंच का ट्रैक्टर आ रहा है, जिससे वह उसे खेरी गांव छोड देगा।
पीड़ित महिला ने बताया कि अनजान युवक ने उसके चाचा सिपाहीराम और भाई देव सिंह के बारे में भी बताया था कि वह उन्हें जानता है।
इस दौरान अनजान व्यक्ति ने उससे दो हजार रुपए के खुले पैसे मांगे। उसने जब अपना बैग में रखा हुआ पर्स निकाला, तो उसे छीन कर अज्ञात युवक मौके से फरार हो गया। महिला ने बताया कि उसके पर्स में 12 हजार रुपए नगद एक सोने की पत्री और दो चांदी के चूड़े व जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे । अज्ञात युवक जब पर्स लेकर भाग रहा था तो उसने चीख पुकार मचाई, लेकिन वह भाग गया। इसकी शिकायत उसने सिटी कोतवाली थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।