BREAKING NEWS: साथ में जाम झलका रहे थे दो दोस्त, आपस मे लड़ गए, कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

बैराड़। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के सकरघाटी नारियां के पास रैय्यान से आ रही है, जहां एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। इस मामले की सूचना चश्मदीद ने पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मातादीन पुत्र श्रीलाल आदिवासी उम्र 30 साल निवासी मारोरा खालसा हाल निवासी रैय्यान ने बैराड़ थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि कल शाम वह अपने खेत से लौट रहा था। तभी देखा कि प्रेम सिंह पुत्र छोटे आदिवासी उम्र 50 साल ओर परमाल उर्फ पप्पू पुत्र कमरलाल आदिवासी निवासी रैय्यन दोनों नाले के पास बैठकर शराब पी रहे थे।
तभी दोनों में शराब पीते समय किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते परमाल ने कुल्हाड़ी से प्रेम सिंह पर हमला बोल दिया। आरोपी ने प्रेम के सिर में कुल्हाड़ी मार दी। जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया।
जब चश्मदीद मातादीन ने उसे देखा तो आरोपी ने चश्मदीद को ही धमकी देते हुए कहा कि अगर तूने किसी को बताया तो तेरा भी यही हाल करूंगा। उसके बाद चश्मदीद गांव पहुँचा ओर मामले की जानकारी प्रेम सिंह के परिजनों को दी। वह मौके पर पहुँचे ओर युवक की लाश की सूचना पुलिस को दी।
बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव तत्काल मौके पर पहुँचे ओर लाश को लेकर बैराड़ उप स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे, जहाँ डॉ ने चेकअप के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी परमाल आदिवासी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले किया है।