Picsart 25 04 22 21 13 07 849

SHIVPURI NEWS-कलारी हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर से मिले प्रदर्शनकारी,5 दिन से जारी है धरना प्रदर्शन

Picsart 25 04 22 21 13 07 849

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां नीलगर चौराहा स्थित देशी-विदेशी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का धरना जारी है। स्थानीय निवासी पिछले पांच दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रशासन विवादरहित स्थान की तलाश कर रहा है। कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों से विवादरहित स्थान के सुझाव भी मांगे हैं।स्थानीय लोगों ने शराब ठेकेदार को पियुपल्स हॉस्पिटल के पास और ईदगाह के सामने दुकान खोलने का सुझाव दिया। लेकिन ठेकेदार इन स्थानों पर दुकान खोलने को तैयार नहीं है।

बता दे कि 1 और 2 अप्रैल को भी धरना हुआ था। आबकारी विभाग ने 15 दिन में दुकान स्थानांतरित करने का लिखित आश्वासन दिया था। आश्वासन पर कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने 18 अप्रैल से फिर धरना शुरू कर दिया। मंगलवार को शराब दुकान बंद रही। स्थानीय लोगों की मांग है कि दुकान को इस क्षेत्र से पूरी तरह हटाया जाए। उनका कहना है कि इस दुकान से क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। महिलाओं और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *