Picsart 25 04 22 21 15 25 003

SHIVPURI में 2 महिलाओं की INSTAGRAM से हुई दोस्ती LOVE में बदली: शादी करना चाहती हैं, हरियाणा से लेने आ पहुंची शिवपुरी,परिजन पहुंचे थाने

Picsart 25 04 22 21 15 25 003

शिवपुरी। खबर जिले के महिला थाने से है जहां हरियाणा से एक महिला अपनी समलैंगिक साथी को लेने शिवपुरी आ पहुंची। परिवार के विरोध के बाद मामला महिला थाने तक पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार दोनों महिलाओं की मुलाकात चार साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। पिछले चार महीने से दोनों हरियाणा में एक साथ रह रही थीं। वहां दोनों एक आश्रम में काम करती थीं। किराए के मकान में रहकर अपने बच्चों की देखभाल भी कर रही थीं।

बता दे कि महिला ने आरोप लगाया है कि शिवपुरी की महिला को उसके परिजनों ने 15 अप्रैल को तलाक के कागजात के बहाने बुलाया। फिर उसे वापस जाने से रोक दिया। परिजनों ने उसके साथ मारपीट भी की। यह जानकर हरियाणा की महिला शिवपुरी पहुंची।

बता दे कि शिवपुरी की महिला का कहना है कि वो पत्नी की भूमिका में है और हरियाणा की महिला पति की भूमिका निभाती है। दोनों मिलकर कमाती हैं और बच्चों की जिम्मेदारी भी साझा करती हैं। अब वो अपने पति से तलाक लेकर हरियाणा की महिला से कोर्ट मैरिज करना चाहती है। महिला के पति और मां ने हरियाणा की महिला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो उनकी बेटी से जिस्मफरोशी का धंधा करवा रही है। साथ ही बच्चों को बेच सकती है।

हालांकि हरियाणा की महिला ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि वो तलाकशुदा है और अपनी साथी के साथ सम्मानपूर्वक जीवन बिताना चाहती है। महिला टीआई सोनम रघुवंशी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई जा रही है। पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *