बैराड़ में चोरी, लूट-डकैती और छेड़छाड़ के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु SP ने किया 10-10 हजार का इनाम घोषित

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है चोरी और लूट के मामले में अज्ञात आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। बता दे कि बैराड़ थाना क्षेत्र में सूने घर से चोरी की मामला सामने आया था।
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम नीची बन्हेरा के रहने बाले पीडित ने बताया 12-13 अप्रैल 2025 की रात को उसके घर में चोरो ने चोरी की बारदात को अंजाम दिया था पुलिस ने पीडित की शिकायत पर से चोरी की धाराओं मे मामला दर्ज कर लिया था।
घटना में विवेचना के दौरान चोरी सहित लूट-डकैती, मारपीट, छेड़छाड़ आदि धाराओं का भी इजाफा किया जाकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मामलो में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।


Advertisement