Picsart 25 04 17 20 30 56 702

बैराड़ में चोरी, लूट-डकैती और छेड़छाड़ के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु SP ने किया 10-10 हजार का इनाम घोषित

Picsart 25 04 17 20 30 56 702

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है चोरी और लूट के मामले में अज्ञात आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। बता दे कि बैराड़ थाना क्षेत्र में सूने घर से चोरी की मामला सामने आया था।

जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम नीची बन्हेरा के रहने बाले पीडित ने बताया 12-13 अप्रैल 2025 की रात को उसके घर में चोरो ने चोरी की बारदात को अंजाम दिया था पुलिस ने पीडित की शिकायत पर से चोरी की धाराओं मे मामला दर्ज कर लिया था।

घटना में विवेचना के दौरान चोरी सहित लूट-डकैती, मारपीट, छेड़छाड़ आदि धाराओं का भी इजाफा किया जाकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मामलो में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।

Screenshot 2025 04 17 20 31 33 83 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914
Screenshot 2025 04 17 20 31 44 02 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914
Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *