घर वाले जबरन नाबालिग की किसी दूसरे युवक से शादी करना चाहते थे, किशोरी को प्रेमी से करनी थी, घर से भाग गई

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने एक नाबालिक किशोरी को दस्तयाब किया है। इस मामले में परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया था। उसके बाद पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब किया तो वह अकेली मिली।
जानकारी के अनुसार दिनांक 2 फरवरी 2025 को फरियादी उम्र 45 साल निवासी रखौरा मजरा राजापुर ने बताया कि मेरी लड़की बिना बताये घर से कही चली गई, जिसकी तलाश करने पर नहीं मिली, जिस पर से पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसके बाद 16 अप्रैल को पिछोर बस स्टेण्ड से अपहृता को पुलिस द्वारा दस्तयाब किया गया एवं दस्तयाब वलिका के महिला अधिकारी निरीक्षक नीतू सिंह थाना प्रभारी मायपुर के द्वारा कथन लेख किये गये एवं माननीय न्यायालय के समक्ष कथन कराये गये एवं काउन्सलींग हेतु बालकल्याण शिवपुरी के समक्ष पेश किया गया जहा से उसे वनस्टोप सेन्टर शिवपुरी भेजा गया I
किशोरी ने अपने बयानों में बताया कि घर वाले उसकी नाबालिग उम्र में ही किसी से शादी करना चाहते थे। जबकि वह अभी नाबालिग है और बालिग होने पर अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी। यह बात जब घर बालों ने नहीं सुनी तो वह घर से भाग गई। उसके बाद जब पुलिस ने उसे दस्तयाब किया तो वह परिजनों के साथ घर जाने तैयार नहीं हुई तो पुलिस ने काउंसलिंग के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उनि अजय कुमार मिश्रा, आर माधव शंकर शर्मा, महिला आर प्रीति यदुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।
