Picsart 25 04 17 18 49 57 774

FAMILY सहित शादी में गया था TEACHER, इधर चोरो ने घर से BIKE व सोने-चांदी के जेवरात सहित की 3 लाख की चोरी

Picsart 25 04 17 18 49 57 774

शिवपुरी। खबर जिले के फिजीकल थाना क्षेत्र के शांति नगर से है जहां रहने वाले धर्मेंद्र कुशवाह के घर लगभग 3 लाख की चोरी हो गई। घटना 15 अप्रैल (मंगलवार) को उस समय हुई, जब पीड़ित परिवार शादी समारोह में नरवर गया हुआ था।

जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र ने बताया कि वे परिवार समेत 15 अप्रैल को नरवर गए थे, 17 अप्रैल की सुबह लगभग 9 बजे घर लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर मोटरसाइकिल (MP33MS9029) और लैपटॉप ले गए। इसके अलावा तीन जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की करधनी और एक जोड़ी कान के टॉप्स भी चुरा ले गए। चोरों ने 60 हजार रुपए नगद भी उड़ा लिए।

चोरी की वारदात का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नकाबपोश चोर घर से बाहर बाइक को निकाल कर ले जाता हुआ कैद हुआ है। उसके पीठ पर बैग भी था, जिसमें वह लैपटॉप सहित चोरी के सामान को भर कर अपने साथ ले गया। चोरी हुए सामान की कीमत करीब 3 लाख रुपए है। पीड़ित ने फिजीकल थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *