SHIVPURI NEWS-5 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी दीपक को TI नवीन यादव ने दबोचा

शिवपुरी। खबर फिजीकल थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने माननीय न्यायालय शिवपुरी के प्रकरण में 5 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर से कमला गंज के पास से स्थाई वारंटी दीपक खन्ना पिता श्यामलाल खन्ना उम्र 32 साल निवासी आजाद मार्ग घोषीपुरा कमलागंज शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक निरोध में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव, प्रआर सत्यवीर सिह, आर विजय मीणा आर नरेन्द्र राठोर, आर पुष्पेन्द्र रावत की सराहनीय भूमिका रही।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      