BHOPAL जा रहे श्योपुर नायब तहसीलदार की कार पलटी: कुत्ते से बचाने पर हुई थी बेकाबू, 3 घायल

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से है जहां बुधवार सुबह नेशनल हाईवे 46 पर अटलपुर गांव के पास कार में श्योपुर के नायब तहसीलदार शैलेंद्र देव सेंगर, पटवारी शिवशंकर और वाहन चालक राहुल सिंह सवार थे। तभी अचानक कार पलट गई।
जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 7 बजे की है। तीनों कर्मचारी शासकीय कार्य से भोपाल जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक कुत्ता कार के सामने आ गया। कुत्ते से बचने की कोशिश में चालक ने कार का नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया।
हादसे में तीनों कर्मचारी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत बदरवास स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      