Picsart 25 04 22 21 09 24 197

करैरा की कृतिका बनी IAS व हिम्मतगढ़ का नीतेश धाकड़ ने IRS बनकर किया SHIVPURI का नाम रोशन

Picsart 25 04 22 21 09 24 197

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के स्टूडेंट्स ने फिर जिले का नाम रोशन किया है यह क्षण जिले के लिए गौरव का क्षण है। जिले की दो प्रतिभाओं ने UPSC 2024 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। करैरा की कृतिका नौगरेया ने 400वीं रैंक हासिल कर IAS अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया है। कृतिका प्रतिष्ठित व्यापारी और समाजसेविका मनीषा और सतीश कुमार नौगरेया की बेटी हैं। कृतिका का नाम टॉप 20 में 18वें स्थान पर है।

बता दे कि हिम्मतगढ़ गांव के किसान परिवार से आने वाले नीतेश धाकड़ ने 719वीं रैंक हासिल की है। नीतेश की सफलता ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। उनकी मेहनत और संघर्ष की कहानी अब अन्य युवाओं के लिए मिसाल बन गई है।

दोनों प्रतिभाओं को जिले भर से बधाइयां मिल रही हैं। उनकी इस सफलता से पूरा शिवपुरी जिला गौरवान्वित है। यह सफलता दर्शाती है कि प्रतिभा किसी भी क्षेत्र से हो सकती है, चाहे वह शहर हो या गांव।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *