Picsart 25 04 11 19 01 29 284

UP का युवक SHIVPURI में कर रहा था शराब की तस्करी: TI विकास यादव ने दबोचा

Picsart 25 04 11 19 01 29 284

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने 1 लाख 8 हजार के माल के साथ अवैध शराब की तस्करी कर रहे युवक को दबोचा है पुलिस ने आरोपी के खिलाप आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है।

जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल 2025 को मुखविर की सूचना पर से पुलिस ने मोटरसाईकिल क्रमाक UP93CD9356 के साथ आरोपी दिनेश कुमार पुत्र सरजू प्रसाद कोरी उम्र 34 साल निवासी गांधीनगर थाना गुरसराय तहसील गरौठा जिला झांसी उत्तरप्रदेश के कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब लगभग 70 लीटर कीमत 8 हजार को जप्त कर उक्त आरोपी पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

आरोपी के कब्जे से 1 लाख 8 हजार का माल बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय कोलारस पेश किया गया। आरोपी पर 7 अपराध जिला झांसी उप्र में अलग अलग थानो में दर्ज है।

उक्त कार्यवाही में विकास यादव, उनि. नोबेल खेस, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि सत्येन्द्र सिंह जादौन, प्रआर सुरेन्द्र राय, प्रआर शैतानसिंह, आर नेपालसिंह भील, आर ब्रजेश भील, आर सुनील रघुवंशी, आर निर्मल बारेला, आर रामसिह पटेलिया, आर. चालक दीनू रघुवंशी सैनिक वेदप्रकाश परिहार की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *