Picsart 25 04 11 18 59 40 630

SHIVPURI NEWS-315 बोर लोडेड देशी कट्टे के साथ घूम रहे UP के जितेन्द्र को TI विकास यादव ने दबोचा

Picsart 25 04 11 18 59 40 630

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के कब्जे 315 बोर देशी लोडेड कट्टे को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल को मुखविर की सूचना पर से बदरवास थाना प्रभारी विकाश यादव ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे आरोपी जितेन्द्र अहिरवार पुत्र मंगल अहिरवार उम्र 35 साल निवासी ग्वाल टोली हंसारी थाना प्रेमनगर जिला झांसी उत्तरप्रदेश को 315 बोर का देशी कट्टा लोडेड व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय कोलारस पेश किया गया।

बता दे कि आरोपी जितेन्द्र आहिरवार पर अवैध हथियर रखने, चोरी एवं चोरी का माल रखने के करीबन 8 अपराध जिला झांसी उप्र में अलग अलग थानो में दर्ज है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास यादव, उनि. नोबेल खेस, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि सत्येन्द्र सिंह जादौन, प्रआर सुरेन्द्र राय, प्रआर. शैतानसिंह, आर. नेपालसिंह भील, आर. ब्रजेश भील, आर. सुनील रघुवंशी, आर निर्मल बारेला, आर रामसिह पटेलिया, आर. चालक दीनू रघुवंशी सैनिक, वेदप्रकाश परिहार की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *