मामा के यहां रह रही 20 बर्षीय BA की छात्रा प्रेमी के साथ भागी,पिता परेशान

शिवपुरी । खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से है जहां एक पिता ने जिला पुलिस अधीक्षक के यहां मदद की गुहार लगई है गुरैया गांव में रहने बाली एक BA फर्स्ट ईयर की छात्रा रात के अंधेरे में घरवालों को सोता छोड कर घर से भाग गई सुबह परिजनों ने युवती की तलाश की तो युवती का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। पता चला है कि रात में ज्लदबाजी में युवती का मोबाइल घर पर ही छूट गया था। जिसके जरिए परिजनों को पता लगा कि युवती अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई है। वह अपने साथ अपने सभी कागजात व कपड़े भी बैग में भर कर ले गई है। लापता युवती के पिता ने इसकी शिकायत मायापुर थाना सहित पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के यहां दर्ज कराई है।
युवती के पिता मुकेश जाटव ने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाने हुए बताया कि उसकी बेटी उम्र 20 साल 5 नवंबर की रात घर पर खाना खाने के बाद सो गई थी। सुबह उठकर उसे देखा तो वह कहीं नहीं मिली। आसपास देख लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने कमरे में चेक किया तो मोबाइल पड़ा हुआ था जिसके जरिए मालूम पड़ा कि रन्नौद थाना क्षेत्र पांडेपुर के रहने वाले जनक के साथ भागी है। जब वह युवक के घर जाकर परिजनों से मिला तो उल्टा ही उसकी बेटी पर उनके लड़के को भगाकर ले जाने के आरोप लगा दिया और कोई बात नहीं सुनी।
पीड़ित पिता का कहना है कि उसकी बेटी को जनक अपने साथ भगा कर ले गया है और वह शादी करने की भी फिराक में हैं। उसकी बेटी और जनक का गुना में होने का पता लगा था जब गुना जाकर तलाश किया तो उसकी बेटी गुना भी नहीं मिली। जनक के परिजन भी दोनों को ढूंढने में मदद नहीं कर रहे हैं।
युवती को बचपन में ही रन्नौद थाना क्षेत्र के बीजरी गांव के रहने वाले मामा ने गोद ले लिया था। युवती की पढ़ाई-लिखाई और कन्यादान तक का जिम्मा मामा को ही उठाना था। युवती अपने मामा के यहां ही पली-बढ़ी, कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद युवती ने रन्नौद के कॉलेज में BA फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया था। युवती के पिता ने बताया कि जनक का ममाना भी बीजरी गांव में ही है। उन्हें शक है कि दोनों की मुलाकात बीजरी गांव में ही हुई होगी। जिसके बाद उसकी बेटी को जनक अपने साथ भगा ले गया।
बेटी के घर से लापता पिता ने बताया कि उसकी बेटी ने उसे व उसकी मां को कुछ नहीं बताया था वह बालिग है ऐसे में उसे भागने से पहले अपनी मां को बताना चाहिए था। कई दिनों से वह अपनी बेटी को तलाश कर रहा है परन्तु बेटी का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। पिता का कहना है उसे बस अपनी बेटी के हाल का पता चल जाए बाकी वह जहां भी रहना चाहती रह सकती है।