सुभाषचौक पर नशे की हालत में रात भर पडा रहा महेश, सुबह देखा तो हो गई मौत

शिवपुरी । देहात थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश पडी मिली है सुभाषचौक में युवक का शव कुछ रास्ते से गुजर लोगों ने देखा जिन्होने इसकी सूचना तत्काल देहात थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। युवक की पहचान महेश बाथम पुत्र रामपाल बाथम (45) निवासी तलैया मोहल्ला के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि युवक वीते दिनों से लापता था जिसने कल रात को ज्यादा नशा कर लिया था जिसके चलते वह रात भर सुभाष चौक पर पडा रहा । ज्यादा नशा होने के कारण युवक की तवियत बिगडती गयी और सुबह जब देखा तो वह युवक मृत अवस्था में पाया गया ।
जानकारी के अनुसार महेश बाथम कचड़ा बीनने का काम करता था। महेश के भाई राम बहादुर ने बताया महेश शराब पीने का शौकीन था। वह अक्सर घर से लापता रहता था। बीते दिन से महेश घर से लापता था, जिसका शव आज सुभाषचौक पर मिला है। महेश ने बीती रात ज्यादा शराब पी ली होगी। उसके बाद वह रात में शराब के नशे में सुभाषचौक में पड़ा रहा होगा। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। देहात थाना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।