बरसों पुरानी धार्मिक प्रथा की उड़ाई धज्जियां : गौरव कार्यक्रम में धार्मिक मंच पर चले फिल्मी गाने व जूते पहन कर किया डांस
सामने ही बैठ कर खनियांधाना नगर परिषद अध्यक्ष पति व ससुर ने फिल्मी गानों पर बजाई तालियां

खनियाधाना। नगर परिषद ने 8 नवम्बर को खनियांधाना के टेकरी सरकार मंदिर के रामलीला मंच पर महाराज खलक सिंह जूदेव जी की जयंती के उपलक्ष्य में नगर के गौरव के नाम भजन संध्या का आयोजन किया इस आयोजन में कुछ घंटे भजनो का मनमोहक कार्यक्रम आयोजित हुआ पर खनियांधाना नगर परिषद CMO राघवेंद्र पलिया के जाने के बाद से बरसों पुराने रामलीला मंच की बनी प्रथा को तोड़ते हुए नगर परिषद अध्यक्ष पति व ससुर ने फिल्मी गानों पर नृत्य कराया व फिल्मी गाने गाये गए।
इसी दौरान अध्यक्ष पति व दर्शक तालियां बजाते नजर आए और इस कार्यक्रम के दौरान बाहर से आए कलाकारों के द्वारा इस रामलीला मंच पर जूते चप्पल पहनकर कार्यक्रम किया गया वही पहले नगर परिषद खनियाधाना के कर्मचारियों के द्वारा अलाउंस भी किया गया था कि यह खनियाधाना का प्राचीन रामलीला मंच है और इस पर जूते चप्पल पहनकर ना आए फिर भी नगर परिषद के अध्यक्ष पति एवं अध्यक्ष व नगर परिषद के कर्मचारी वहीं बैठे देखते रहे और फिल्मी गानों का लुफ्त उठाते रहे ।
किसी ने कुछ नहीं कहा इससे स्पष्ट नजर आता है इस कार्यक्रम को जनता ने जवाब देते हुए नगर परिषद के इस कार्यक्रम का भी बहिष्कार किया पूरे ग्राउंड में कुर्सियां खाली रखी रही अध्यक्ष पति और अध्यक्ष ससुर फिल्मी गानों का आनन्द लेते नजर आए नगर परिषद खनियांधाना ने दर्शकों को कुर्शियों की बिबस्था की थी वह कुर्सियां खाली डली रही।