जनता का विश्वास भाजपा पर बढ़ा, अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है : विजय दुबे

शिवपुरी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का तीसरा कार्यकाल राष्ट्र की राजनीति और विकास पथ में परिवर्तन के एक नए युग की शुरुआत कर रहा है। जनता का विश्वास जिस तरह भाजपा पर बढ़ता जा रहा है अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है 2047 तक भारत बड़ी आर्थिक शक्ति नहीं बन जाता तब तक कार्यकर्ताओं को सांस नहीं लेनी है। यह बात भाजपा के संभाग प्रभारी विजय दुबे ने गुरुवार को स्थानीय नक्षत्र गार्डन में भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं साथ ही पार्टी की स्थापना दिवस एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए।
जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक, वक्फ संशोधन विधेयक, एक राष्ट्र एक सब्सक्रिप्शन, आयकर छूट सीमा को बढ़ाकर ₹1200000 करने से करदाताओं को राहत जैसे कई निर्णय राजनीतिक और सामाजिक विमर्श की गतिशीलता को बदलने की क्षमता रखते हैं। 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती को बड़े स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मानना है। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि, विधायक, पंच सरपंच कार्यकर्ताओं का सहयोग करें।
कार्यक्रम के प्रभारी व जिला महामंत्री सोनू बिरथरे ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती को भव्य तरीके से मनाने के लिए 4 एवं 5 अप्रैल को सभी मंडलों में बैठकों का आयोजन करना है। इन बैठकों में समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों एवं शक्ति केंद्रों के पंच परमेश्वरों को आमंत्रित करना है। स्थापना दिवस पर प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने परिवार के साथ घरों पर पार्टी का झंडा फहराना है एवं सेल्फी लेकर सोशल साइटों पर #Bjp4viksitbharat हैक्टेग के साथ पोस्ट करना है। 6 एवं 7 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस पर प्रत्येक बूथ पर प्राथमिक सदस्यों को एकत्रित कर बूथ समिति के साथ पार्टी का झंडा फहराकर एवं मिष्ठान वितरण कर पार्टी का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाना है, बूथ समिति की बैठक करना एवं किसी भी वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा स्थापना से लेकर अभी तक की पार्टी की यात्रा की चर्चा करना है। इसी तरह 7 से 13 अप्रैल के बीच गांव बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत मंडल के समस्त बूथों पर एवं बड़े ग्राम बस्ती का चयन कर मंदिर स्कूल एवं बस्ती में स्वच्छता अभियान, केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलना एवं उनसे बातचीत करना, जल स्रोत कुआ, बावड़ी एवं तालाब की साफ सफाई करना, भाजपा कार्यकर्ता एवं भाजपा के झंडों के साथ गांव बस्ती एवं मोहल्ले में कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा निकालना, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं आपातकाल कार्यसेवकों को पार्टी की पट्टी का एवं श्रीफल देकर सम्मानित करना, शाम के समय गांव बस्ती एवं मोहल्ले के निवासियों के साथ चौपाल लगाकर चर्चा करना है। इसी तरह 8 एवं 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर विधानसभा के अंतर्गत समस्त सक्रिय सदस्यों को सम्मेलन आयोजित करना है।
14 अप्रैल कार्यक्रम का संयोजक महामंत्री गगन खटीक को बनाया गया है उन्होंने बताया कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पहले मंडल क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थान का चयन कर सूचीबद्ध करना है। 13 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा एवं परिसर की साफ सफाई कर शाम को दीपक जलाकर दीपोत्सव मानना है। 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं मिष्ठान वितरण कर जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनेगी साथ संविधान के प्रस्तावना का कार्यक्रम उपस्थित जनता के बीच पढ़कर वाचन करना है। आंगनबाड़ी केंद्र और अनुसूचित जाति बस्तियों के स्कूल परिसरों में साफ सफाई करना एवं पेयजल इत्यादि की व्यवस्था करना है और फोटो #Bjp4viksitbharat हैक्टेग कर सोशल मीडिया व जिला टोली को व्यक्तिगत व्हाट्सएप पर भेजना है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गगन खटीक व आभार महामंत्री पृथ्वीराज जादौन ने व्यक्त किया।
स्थापना दिवस व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने विधानसभा बार टोली गठित
पार्टी के स्थापना दिवस व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मानने को लेकर विधानसभावार टोली का गठन किया गया है जिसमें 6 अप्रैल को जिला कार्यालय पर कार्यक्रम के लिए जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष संजय कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश शर्मा को नियुक्त किया गया है। इसी तरह शिवपुरी विधानसभा से जिला उपाध्यक्ष नवाब सिंह कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिशंकर दुबे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाहा को नियुक्त किया गया है। करैरा से वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल पाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, कमलेश रावत को नियुक्त किया है। पोहरी से जिला महामंत्री पृथ्वीराज जादौन, पूर्व जिला मंत्री जगदीश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल को नियुक्त किया है। कोलारस से जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अमित यादव, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा गुरुप्रीत सिंह चीमा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र बंटी रघुवंशी को टोली में रखा गया है। इसी तरह पिछोर से जिला मंत्री मनीष अग्रवाल, पूर्व जिला मंत्री दिनेश लोधी व पूर्व मंडल अध्यक्ष भानू जैन को नियुक्त किया है।
बैठक में मंच पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र बिरथरे, सुशील रघुवंशी, विधायक देवेंद्र जैन, महेंद्र यादव , शकुंतला खटीक, पूर्व राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य केशव सिंह तोमर, हरवीर रघुवंशी, विजय शर्मा, संदीप महेश्वरी, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, महामंत्री पृथ्वीराज जादौन, नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा, आकाश शर्मा संदीप महेश्वरी मौजूद रहे।