अवैध शराब की तस्करी कर रहे संतोष को 30 हजार की शराब के साथ पुलिस ने दबौचा

शिवपुरी। खबर खनियाधाना थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने 100 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 2 अप्रैल को मुखविर की सूचना पर से पुलिस ने रिछाई रोड बडी नहर पुलिया के पास अछरौनी में आरोपी संतोष पटवा पुत्र रामदयाल पटवा उम्र 24 साल निवासी अछरौनी के कब्जे 100 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमत 30 हजार रूपए के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है ।
इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, सउनि रामसिह भिलाला मय आर अनूप कुमार, हेमसिहं
Advertisement