नगर गौरव दिवस व महाराजा खलक सिंह जूदेव जी की जन्म जयंती पर नगर परिषद खनियांधाना ने आयोजित कराया भजन संध्या का कार्यक्रम

मुकेश प्रजापति @ खनियाधाना। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की शरण स्थली नगरी खनियांधाना व नगर की आन बान शान व गौरव कहे जाने बाले व 8 नंबम्बर 1892 में जन्मे महाराजा खलक सिंह जूदेव जी की जन्म जयंती पर नगर परिषद खनियांधाना ने नगर के ह्रदय स्थल कहे जाने बाले टेकरी सरकार मंदिर पर भोपाल झांसी व करैरा से आय कलाकारों के द्वारा भजन संध्या एबं आर के एक्स्ट्रा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
भजन संध्या व आर के एक्स्ट्रा के कार्यक्रम में नगर के लोगो ने भाव विभोर होकर आनंद लिया आपको बता दें की खनियाधाना वह नगरी है जो स्वातंत्र स्टेट रही तब अंग्रेजी की हुकूमत चलती थी ओर अंग्रेजो ने अपने सभी प्रकार के सडयंत्र आजमा लिये थे फिर भी खनियांधाना स्टेट को गुलाम नही बना पाय था और अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ने भी खनियांधाना में अपना अज्ञात वास गुजारा है अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद झांसी से उस समय खनियांधाना के महाराजा खलक सिंह जूदेव के साथ झांसी से एक कार मेकेनिक के रूप में आय थे और महाराजा खलक सिंह जूदेव ने खनियांधाना किले में आजाद को शरण दी थी और जो आज पूरे विश्व मे आजाद की मूछों पर ताव देते हुये व कमर में पिस्टल लगाय फोटो है वह भी खनियांधाना राज महिल की देन है व जो आजाद के कमर में पिस्टल लगी है वह भी पिस्टल खनियांधाना के महाराजा खलक सिंह जूदेव ने आजाद को तोफा में दी थी ।
इन्ही यादो को संजोय रखने के लिये 8 नवंबर की रात्रि में यह कार्यक्रम नगर के गौरव महाराजा खलक सिंह जूदेव जी के नाम आयोजित किया गया भजन संध्या एवं आर के एक्स्ट्रा में कलाकारों ने समा बांध दिया कहा जाता है की जो संगीत का दीवाना होता है वह कही भी हो संगीत सुन कर दौड़ा चला आता है इसी भजन संध्या में भजनों को सुन कर टेकरी सरकार मंदिर के पास में निवासरत खनियांधाना स्वास्थ बिभाग में स्टाफ नर्स पुष्पा राणा ने भी भजन संध्या कार्यक्रम में पहुच कर भाग लिया भजनों में ऐसा समा बांधा की लोगो को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में भोपाल झांसी करैरा से आय कलाकारों ने भी समा बांध दिया कार्यक्रम समापन के बाद खनियांधाना नगर परिषद CMO राघवेंद्र पलिया ने सभी कलाकारों नगर की जनता व नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों का आभार ब्यक्त किया और अगर कार्यक्रम के दौरान कोई गलती हुई हो उसके लिये माफी भी मांगी।