शिवपुरी में आकाशीय बिजली गिरने से खेत की नरवाई में भड़की आग

शिवपुरी। खबर जिले के लुकवासा चौकी क्षेत्र के रिजौदा गांव से है। जहां बुधवार की रात आकाशीय बिजली गिरने से एक खेत की नरवाई में आग लग गई। कुछ ही देर में खेत में आग की लपटें दिखने लगी। सूचना मिलते ही गांव के लोग तुरंत सक्रिय हो गए। वे 3-4 ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंच गए। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया।
ग्रामीणों ने तुरंत ट्रैक्टर से जमीन को काटकर फायर लाइन बनाई। इससे आग को आगे फैलने से रोका गया। कुछ समय बाद दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गईं और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। ये आग किसान रणवीर रघुवंशी के 8 बीघा खेत में लगी थी। संयोग से रणवीर ने एक दिन पहले ही गेहूं की फसल की थ्रेसिंग करवा ली थी। इस वजह से उनका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार की रात अचानक मौसम बदल गया था। तेज हवाओं के साथ पहले हल्की बारिश हुई। फिर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे आग भड़क उठी। ग्रामीणों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से बड़ी तबाही टल गई।
