Picsart 25 04 03 17 09 23 323

घर से बर्थडे पार्टी में जाने की कहकर निकला कल्लू: केवल चोरी करते ग्रामीणों ने पकड़ा, दो चोर फरार

Picsart 25 04 03 17 09 23 323

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम समसपुर की है। जहां ग्रामीणों ने एक केबल चोर को पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान भानगढ़ गांव के कल्लू जाटव के रूप में हुई है। उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत डायल 100 पर सूचना दी और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार कल्लू ने पूछताछ में बताया कि उसके परिचितों ने 500 रुपए का लालच देकर उसे समसपुर बुलाया था। उसने कहा कि केबल उसने नहीं काटी। यह काम दो परिचितों ने किया, जो अब फरार हैं।

बता दे कि कल्लू ने घर से निकलते समय मां से जन्मदिन की पार्टी में जाने की बात कही थी। लेकिन उसके परिचित उसे समसपुर ले आए और चोरी में शामिल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *