ट्रेन में युवक की हत्या: किन्नरों की मारपीट के चलते हत्या का आरोप,प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। आज शिवपुरी में गंजबासौदा के लाल पठार रेलवे ट्रेक पर मिली आदर्श विश्वकर्मा की हत्या के मामले में शिवपुरी में समाज के लोगों ने एक जुट होकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। समाज के लोगों का आरोप है कि गोंडवाना एक्सप्रेस में युवक की हत्या के विरोध में झा/ओझा समाज ने बुधवार को शिवपुरी में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है।
ज्ञापन देते हुए समाज के लोगों ने बताया है कि यह घटना 13 मार्च की है। विदिशा निवासी आदर्श विश्वकर्मा भोपाल से विदिशा की यात्रा कर रहे थे। इस दौरान किन्नर समाज के कुछ लोगों ने उनसे पैसे मांगे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो किन्नरों ने उन्हें ट्रेन से उतरने नहीं दिया। इसके बाद मारपीट कर उनकी हत्या कर दी और शव को गंज बासौदा के लालपठार रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाज में आक्रोश फैल गया है। झा/ओझा समाज युवक मंडल ने मुख्यमंत्री और रेलवे मंत्री से कई मांगें रखी हैं। इनमें दोषी किन्नरों पर सख्त कार्रवाई, मृतक के परिवार को आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को रेलवे में नौकरी देने की मांग शामिल है।
समाज ने सार्वजनिक स्थानों, ट्रेनों और शादी समारोहों में किन्नरों द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली पर रोक लगाने की भी मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।